राष्ट्रीय: बिहार ठाकुरबाड़ी से श्रीराम, जानकी सहित अष्टधातु की 4 मूर्तियां उठा ले गए चोर
छपरा, 13 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के एक ठाकुरबाड़ी (राम जानकी मंदिर) से अज्ञात चोरों ने श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की 4 मूर्तियों की चोरी कर ली। ग्रामीणों के मुताबिक, सभी मूर्तियां प्राचीन और अष्टधातु से निर्मित थी।
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह पुजारी जब मंदिर की सफाई करने पहुंचे तब मूर्तियां गायब मिली। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक अष्टधातु की ये मूर्तियां बेशकीमती हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मूर्ति की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Feb 2024 11:10 PM IST