दुर्घटना: नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चीन के चार नागरिकों की मौत

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, चीन के चार नागरिकों की मौत
नेपाल के नुवाकोट जिले में बुधवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार चीनी नागरिकों की मौत हो गई। नेपाल में चीनी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है।

काठमांडू, 7 अगस्त (आईएएनएस)। नेपाल के नुवाकोट जिले में बुधवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार चीनी नागरिकों की मौत हो गई। नेपाल में चीनी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है।

नुवाकोट जिला पुलिस के प्रवक्ता तिलक भारती ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया, "एयर डायनेस्टी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमें चार शव मिले हैं।"

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जिले के स्याफ्रूबेसी के लिए उड़ान भर रहा था। यह नुवाकोट के शिवपुरी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि चीनी दूतावास ने पुष्टि की है कि हेलीकॉप्टर में सवार चार यात्री चीनी नागरिक थे।

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का काठमांडू में नियंत्रण टवर से संपर्क कट गया। हेलीकॉप्टर स्थानीय समयानुसार 13:54 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story