अपराध: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क पर हाईटेंशन तार गिरने से तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क पर हाईटेंशन तार गिरने से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

गोरखपुर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार इलाके में रविवार को सोनबरसा बाजार से एक व्यक्ति बाइक से जा रहा था। तभी उसके ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, हालांकि चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कुछ स्थानीय लोगों ने मौत के बाद विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने सड़क जामकर बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में कर लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके गृह जिले में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Dec 2024 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story