क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू
मैट शॉर्ट के कैरेबियाई टी20 दौरे से बाहर होने के बाद, जेक फ्रेजर-मैकगर्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।

किंग्स्टन, 20 जुलाई (आईएएनएस)। मैट शॉर्ट के कैरेबियाई टी20 दौरे से बाहर होने के बाद, जेक फ्रेजर-मैकगर्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में पारी की शुरुआत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मैच भारतीय समय के अनुसार सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर सबीना पार्क में खेला जाएगा।

फ्रेजर-मैकगर्क को कैरेबियाई दौरे के लिए देर से बुलाया गया है। शुरुआत में मैकगर्क को 16 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें स्पेंसर जॉनसन की जगह टीम में बुलाया गया।

इस मुकाबले के साथ मिशेल ओवेन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वह मध्यक्रम में खेलेंगे। मिशेल ओवेन पिछले साल होबार्ट के पहले बिग बैश खिताब के हीरो रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिससे पहले जमैका में ट्रेनिंग के बाद मैट शॉर्ट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। ऐसे में उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ गया।

वहीं, दूसरी ओर टिम डेविड को आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की चोट लगी। वह इससे उबर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में कूपर कोनोली सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान मिचेल मार्श ने 'क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू' से बातचीत में कहा, "हम हमेशा यही सोचते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य सीरीज जीतना है। यही हमारी टीम का कल्चर है। हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे। कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी फ्लेक्सिबल हों। वे टीम भावना दिखाएं। कोई भी खिलाड़ी यह महसूस न करे कि उसे खुद को साबित करना है। हमारे पास एक मजबूत टीम है।"

पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जांपा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story