राजनीति: केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे गुजरात आप अध्यक्ष हिरासत में
अहमदाबाद, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुजरात में 'आप' कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान ईसुदान गढ़वी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ईसुदान गढ़वी आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष हैं।
पुलिस के इस कदम को आप कार्यकर्ताओं ने 'राजनीति' से प्रेरित बताया। पुलिस ने आप के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जिसमें ईसुदान गढ़वी भी शामिल हैं।
गुजरात आप सदस्य करण बारोट ने कहा, "अहमदाबाद के सरदारबाग इलाके में आम आदमी पार्टी के 300 कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जुटे। हम केजरीवाल के साथ हुए अन्याय के विरोध में एकत्रित हुए। इस बीच पुलिस की वैन आई और उन्होंने आप कार्यकर्ताओं ही नहीं, बल्कि ईसुदान गढ़वी को भी हिरासत में ले लिया। हम शांतिपूर्ण विरोध कर रह थे, लेकिन तभी एकाएक पुलिस आई और हमें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गई।"
बता दें कि गुरुवार देर रात ईडी ने शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2024 2:32 PM IST