गोल्फ़: गुजरात ओपन मनु गंडास ने पहले दिन पांच अंडर 31 का कार्ड खेला

अहमदाबाद, 18 फ़रवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम के मनु गंडास ने ग्लेड वन गोल्फ रिसॉर्ट एंड क्लब में अपनी पिछली जीत से प्रेरणा लेते हुए मंगलवार को यहां 1 करोड़ रुपये के गुजरात ओपन 2025 के पहले दिन त्रुटि रहित पांच अंडर 31 का स्कोर बनाया।
पिछले सप्ताह कोलकाता में पीजीटीआई सीजन-ओपनर के विजेता चंडीगढ़ के युवराज संधू और महू के ओम प्रकाश चौहान चार अंडर 32 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे।
करनाल के रोहित नरवाल और हैदराबाद के मोहम्मद अजहर तीन अंडर 33 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। गत चैंपियन अभिनव लोहान ने दो अंडर 34 का स्कोर बनाया और छठे स्थान पर रहे।
इस इवेंट के पहले दो राउंड में नौ-नौ होल शामिल हैं। 18 होल के बाद कट लागू किया जाएगा। तीसरे और चौथे राउंड में 18-18 होल होंगे। टूर्नामेंट कुल 54 होल में खेला जाएगा। पहले दो राउंड में कोर्स के लिए पार 36 है।
मनु गंडास ने मंगलवार को अपनी इच्छानुसार फेयरवे पर हिट किया और अपने लिए कई बर्डी के अवसर बनाए, एक ऐसे स्थान पर जहां उन्होंने अतीत में सफलता देखी है। पीजीटीआई पर आठ बार विजेता रहे मनु ने अंतिम नौवें पर 30-फुटर सहित लंबी दूरी से तीन बर्डी लगाईं। उन्होंने दो मौकों पर बर्डी के लिए इसे तीन फीट के भीतर भी उतारा, उनमें से एक शानदार बंकर शॉट के परिणामस्वरूप आया।
मनु ने कहा, "यह मेरे लिए एक ठोस दिन था क्योंकि मैं केवल एक फेयरवे से चूक गया। मेरी पटिंग भी सही थी। मैंने अपनी लगातार हिटिंग से अपने लिए कई मौके बनाए। 2022 में यहां जीतने के बाद से इस कोर्स की मेरी अच्छी यादें हैं। मैं यहां ग्लेड वन में खेलते हुए काफी सहज महसूस करता हूं।''
अहमदाबाद के वरुण पारिख स्थानीय पेशेवरों में सर्वोच्च स्थान पर रहे, उन्होंने इवन-पार 36 का स्कोर बनाया और 36वें स्थान पर रहे।
-आईएएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Feb 2025 7:44 PM IST