राष्ट्रीय: अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बोले- गुजरात, राजस्थान एक दूसरे के पूरक
जयपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का कहना है कि राजस्थान और गुजरात पड़ोसी राज्य होने के साथ-साथ एक-दूसरे के पूरक भी हैं।
अध्यक्ष ने अपनी गुजरात यात्रा के दौरान कहा, ''दोनों राज्यों के लोग एक-दूसरे के राज्य में पर्यटन स्थलों पर लगातार आते रहते हैं। राजस्थान और गुजरात, पड़ोसी राज्य होने के अलावा एक-दूसरे के पूरक भी हैं।''
गुजरात में उन्होंने गांधीनगर जिले के विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी से भी मुलाकात की।
शंकरभाई चौधरी देवनानी ने विधानसभा की कार्यप्रणाली, बुनियादी ढांचे, ऑनलाइन सिस्टम और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने वन-नेशन-वन एप्लीकेशन के तहत गुजरात विधानसभा में संचालित 'नेवा' ऐप के बारे में भी चौधरी से विस्तार से चर्चा की। इस ऐप के तहत गुजरात विधानसभा के हर विधायक की टेबल पर एक स्क्रीन लगाई गई है। देवनानी ने विधानसभा की ऑनलाइन प्रक्रिया भी देखी।
इसके अलावा देवनानी ने गुजरात विधानसभा अध्यक्ष के साथ राज्य विधानसभा परिसर का दौरा किया, जहां विधानसभा की एक गैलरी में महापुरुषों के चित्र प्रदर्शित किये गये थे।
देवनानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में 34 बीघे क्षेत्र में बने पर्यटन एवं सेमिनार स्थल महात्मा मंदिर का भी दौरा किया। देवनानी ने कहा, ''इस स्थान को देखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को समझा जा सकता है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Feb 2024 4:19 PM IST