अपराध: टोरंटो में ऑफिस की इमारत में शूटिंग, तीन की मौत
ओटावा, 18 जून (आईएएनएस)। कनाडा के सबसे बड़े शहर टोरंटो में एक ऑफिस की इमारत में शूटिंग की घटना सामने आई है। इसमें शूटर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि डॉन मिल्स इलाके में गोलियां चलने की खबर मिलने के बाद स्थानीय समय के अनुसार सोमवार दोपहर बाद 3.25 बजे पुलिस को फोन कर सूचना दी गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाया कि दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई थी। इनमें एक पुरुष की पहचान शूटर के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि शूटिंग से पहले उनके बीच झगड़ा हुआ होगा।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल घटना स्थल के पास एक डे केयर सेंटर और एक प्राथमिक स्कूल को बंद कर दिया गया है।
सीबीसी न्यूज ने बताया कि सोमवार शाम 6.30 बजे तक दोनों संस्थानों के सभी बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jun 2024 12:45 PM IST