अपराध: गुरदासपुर फायरिंग मामले में विधायक अमरपाल का ऑडियो वायरल, कहा- मैंने ही करवाई घटना
गुरदासपुर, 15 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब के गुरदासपुर में सात जुलाई को हुई फायरिंग मामले ने नया मोड़ ले लिया है। इस मामले में अब श्री हरगोबिंदपुर साहिब से विधायक अमरपाल का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस ऑडियो में विधायक एक गुट के किसी व्यक्ति से कह रहे हैं कि यह घटना उन्होंने ही करवाई है।
दरअसल, सात जुलाई को गुरदासपुर के विठवां गांव में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में चार लोग मारे गए थे, जबकि आठ से अधिक लोग घायल हो गए थे।
विधायक अमरपाल का ऑडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी है। विधायक का कहना है कि घटना वाली रात उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन किया था और वह बार-बार इसके लिए मुझे ही जिम्मेदार ठहरा रहा था। इसी कारण उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने फोन पर बात कर रहे शख्स से बोल दिया कि ये सब उन्होंने ही करवाया है।
विधायक अमरपाल ने अपने बयान का बचाव करते हुए पुलिस पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अगर सही से काम किया होता तो ये घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के मकसद के तहत इस ऑडियो को वायरल किया गया है।
इस मामले में बटाला की एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे गलत हैं। पुलिस ने ईमानदारी के साथ किया और इस मामले में एसपी की नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री हरगोबिंदपुर साहिब थाने के एसएचओ सतपाल सिंह को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वहीं, घटना में घायल हुए गांव के सरपंच अंग्रेज सिंह ने बताया कि दोनों गुटों के बीच हुई फायरिंग में उसके एक भाई और भतीजे की गोली लगने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की रंजिश के बारे में पुलिस को पहले भी अवगत कराया गया था, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
सरपंच ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले में अब उनके पक्ष के करीब 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जबकि घटना के दौरान वहां सिर्फ चार लोग ही मौजूद थे, इनमें से दो की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में निर्दोष लोगों को न घसीटा जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 July 2024 6:32 PM IST