अपराध: गैंगस्टर नरेश सेठी गिरोह का शार्पशूटर दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर नरेश सेठी के 24 वर्षीय शार्पशूटर को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है। उसने रंगदारी के लिए एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपी की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले मोहित उर्फ मोजी के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि मोहित नरेश सेठी और अक्षय गिरोह का करीबी सहयोगी है और वह गिरोह के नेताओं के अगले निर्देश तक अपराध करने से पहले और बाद में शूट-आउट मैनेज करता था और शूटरों को शरण देता था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सतीश कुमार ने बताया कि 27 फरवरी को बुध विहार थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई थी, जहां दो बदमाश बाइक पर आए और सेक्टर-24 रोहिणी स्थित लकी प्रॉपर्टीज के कार्यालय पर गोलियां चलाईं।
शिकायतकर्ता योगेश शर्मा को भी गैंगस्टर नरेश सेठी की ओर से दो करोड़ रुपये की मांग का मैसेज मिला था।
डीसीपी ने कहा, “हाल ही में मोहित के संबंध में पुलिस को एक विशेष इनपुट मिला था कि वह सेक्टर -11, रोहिणी क्षेत्र में आएगा। जहां जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया।''
पूछताछ में मोहित ने खुलासा किया कि वह हरियाणा में लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल है।
डीसीपी ने कहा, ''अपने आपराधिक जीवन के शुरुआती चरण में वह हिसार जेल में बंद था जहां उसकी मुलाकात नरेश सेठी और राजू बसोदी गिरोह के सदस्यों से हुई। जमानत पर बाहर आने के बाद वह गिरोह में शामिल हो गया। गैंगस्टर राजू बसोदी और नरेश सेठी के निर्देश पर उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर नरेंद्र उर्फ नंदा ठेकेदार नाम के एक शराब ठेकेदार की हत्या कर दी। घटना में पीड़ित पर लगभग 100 गोलियां चलाई गईं।''
डीसीपी ने बताया कि मोहित हाल ही में छह माह पहले जेल से छूटकर आया है।
डीसीपी ने कहा, ''उससे सोशल मीडिया के जरिए नरेश सेठी के भतीजे गैंगस्टर अक्षय से संपर्क किया था। अक्षय ने उसे जबरन वसूली के उद्देश्य से गोली चलाने के लिए शूटरों की व्यवस्था करने की जानकारी दी थी।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2024 3:28 PM IST