दुर्घटना: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में ट्रक से पिकअप टकराया, नौ की मौत
बेमेतरा 29 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरा पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसे में नौ लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के पत्थर्रा गांव के निवासी संतोषी के परिवार के सदस्य गांव के लोगों के साथ तिरईया गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार देर रात जब 32 लोग पिकअप वाहन में लौट रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से वाहन जा टकराया। हादसे में तीन बच्चों सहित कुल नौ लोगों की मौत हुई है। घायल 20 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पिकअप वाहन के चालक ने बताया है कि तिरईया गांव में आयोजित जन्मोत्सव के दौरान विवाद हो गया और संतोषी के साथ गए लोग पिकअप से अपने गांव के लिए वापस लौटे। तभी सामने से आ रहे वाहन से बचाव की कोशिश में पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2024 4:09 AM GMT