राष्ट्रीय: दिल्ली में एक इमारत में आग लगने के बाद फंसे छह लोगों को बचाया गया
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक इमारत में आग लग गई। आग में फंसे एक बच्चे समेत छह लोगों को बचाया गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शाम 5:23 बजे शाहदरा इलाके के एक घर में आग लगने की सूचना मिली।
अतुल गर्ग ने कहा, ''कुल पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। शाम 6:55 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग ग्राउंड फ्लोर पर वाइपर, रबर और कटिंग मशीन में लगी थी।''
उन्होंने आगे बताया कि एक बच्चे समेत छह लोगों को बचा लिया गया और पास के अस्पताल में उन्हें पहुंचाया गया। इमारत में ग्राउंड फ्लोर समेत चार मंजिल हैं और क्षेत्रफल लगभग 50 वर्ग गज है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2024 12:52 PM IST