राजनीति: सरकारी आवास खाली करने को लेकर गरमाई सियासत, बेनीवाल ने भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

जयपुर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल को सरकारी आवास खाली करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है।
हनुमान बेनीवाल ने इस कार्रवाई को सरकार की "राजनीतिक बदले की भावना" बताया है। उन्होंने कहा, "मैं पिछले कई दिनों से जयपुर में धरने पर बैठा हूं, इसलिए सरकार मुझे परेशान कर रही है। पहले बिजली का कनेक्शन काटा गया और अब सरकारी आवास खाली कराया जा रहा है। अगर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुझसे स्वयं कहते, तो मैं खुद ही मकान खाली कर देता।"
इसके साथ ही बेनीवाल ने एलान किया कि वे अब जनआंदोलन की राह पकड़ेंगे। उन्होंने कहा, "मैं एक लाख लोगों के साथ दिल्ली कूच करूंगा। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा लीक मामला भी इसमें शामिल होगा। इसके अलावा दो-तीन और मुद्दों को भी आंदोलन में जोड़ा जाएगा। दिल्ली रवाना होने से पहले मैं हाईवे के किनारे एक बड़ी रैली करूंगा और उसके बाद जो होगा देखा जाएगा।"
इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अगर हनुमान बेनीवाल अब विधायक नहीं हैं और उनका सरकारी आवास अब तक खाली नहीं हुआ है, तो उन्हें तुरंत वह आवास खाली कर देना चाहिए। नियमों के तहत अगर कार्रवाई हो रही है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सभी को कानून और व्यवस्था का पालन करना चाहिए।"
बता दें कि पिछले कई वर्षों से हनुमान बेनीवाल विधायक नहीं हैं, इसके बावजूद उन्हें जयपुर के जालूपुरा में एक बड़ा सरकारी बंगला और विधायक परिसर में एक फ्लैट आवंटित था। उनकी पार्टी के दो अन्य पूर्व विधायकों को भी सरकारी आवास मिला हुआ था, जबकि वे 2023 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। इस मुद्दे ने न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी बहस तेज कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2025 8:38 PM IST