कोई भी धर्म हमें नफरत करना नहीं सिखाता है अजय राय

कोई भी धर्म हमें नफरत करना नहीं सिखाता है  अजय राय
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने जोहरान ममदानी के कुरान पर हाथ रखकर मेयर पद की शपथ लेने पर प्रतिक्रिया दी।

वाराणसी, 2 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने जोहरान ममदानी के कुरान पर हाथ रखकर मेयर पद की शपथ लेने पर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जो व्यक्ति जिस धर्म से जुड़ा है, वह उस धर्म का सम्मान करे। हर धर्म में प्रेम को प्राथमिकता दी गई है और नफरत से दूर रहने का सुझाव दिया गया है। आप किसी भी धर्म ग्रंथ को उठाकर देखिए, उसमें आपको प्रेम शीर्ष पर नजर आएगा। कोई भी धर्म हमें नफरत करना नहीं सिखाता है।

जोहरान ममदानी ने जेल में बंद उमर खालिद को चिट्ठी लिखी। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म से प्यार होता है। अपने धर्म के मानने वाले लोगों से प्यार होता है। ऐसी स्थिति में अगर कोई अपने धर्म से जुड़ा व्यक्ति रास्ता भटक जाए, तो उसे सही रास्ते पर लाने का काम भी उसी व्यक्ति का होता है। ममदानी की तरफ से उमर खालिद को लिखे पत्र को इसी से जोड़कर देखा जाना चाहिए।

मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौत के मामले में हाईकोर्ट की तरफ से स्टेटस रिपोर्ट तलब की गई है। इस पर भी अजय राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस शहर को भाजपा देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का दर्जा देती है, उस शहर में दूषित पानी पीने से लोगों की मौत हो जाती है और कई अभी अस्पताल में भर्ती हैं। भाजपा की सरकार मार्केटिंग करके लोगों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए आकर्षित करने की कोशिश करती है। ये लोग अब भरोसे के लायक नहीं हैं।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से पत्रकार के साथ किए गए अशोभनीय व्यवहार की कांग्रेस नेता अजय राय ने निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा के इतने वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकार के साथ अशोभनीय व्यवहार किया। पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौत के संबंध में सवाल कर लिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Jan 2026 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story