राष्ट्रीय: हरियाणा में मार्च से प्लास्टिक की बोतलों में नहीं बिकेगी देशी शराब दुष्यंत चौटाला

हरियाणा में मार्च से प्लास्टिक की बोतलों में नहीं बिकेगी देशी शराब दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एक मार्च 2024 से प्रदेश में प्लास्टिक की बोतलों में देशी शराब बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चौटाला ने, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, रविवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

चंडीगढ़, 4 फरवरी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एक मार्च 2024 से प्रदेश में प्लास्टिक की बोतलों में देशी शराब बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चौटाला ने, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है, रविवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जीएसटी संग्रह पिछले चार साल में 30 प्रतिशत बढ़ा है। मौजूदा वित्त वर्ष में राज्य सरकार का कर संग्रह 16 प्रतिशत बढ़कर 32 हजार 456 करोड़ रुपये हो गया है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा था, और पूर्ण विश्वास है कि समय रहते उसे पूरा कर लिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार को वर्ष 2019-2020 में आबकारी कर से 6,361 करोड़ रुपये प्राप्त हुये थे। पिछले साल आबकारी-वर्ष 2023 में जुलाई तक 9,687 करोड़ रुपये टैक्स मिला जबकि इस बार 28 जनवरी 2024 तक ही आबकारी कर 9,232 करोड़ रुपये एकत्रित हो चुका है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस आबकारी-वर्ष में 10 हजार 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य था और उम्मीद जताई कि आबकारी वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार को लक्ष्य से कहीं ज्यादा 11 हजार 500 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हो जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Feb 2024 11:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story