चंडीगढ़ हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 3 नवंबर को, विकास से जुड़े कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

चंडीगढ़ हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक 3 नवंबर को, विकास से जुड़े कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की अगली बैठक 3 नवंबर को सुबह 11 बजे होगी। यह जानकारी राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में दी गई है। यह अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्रिमंडल अनुभाग की तरफ से जारी की गई है।

चंडीगढ़, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल की अगली बैठक 3 नवंबर को सुबह 11 बजे होगी। यह जानकारी राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में दी गई है। यह अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्रिमंडल अनुभाग की तरफ से जारी की गई है।

अधिसूचना के मुताबिक, यह बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय के चौथे तल पर स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद इसकी अध्यक्षता करेंगे।

अधिसूचना पर मंत्रिमंडल के सचिव अनुराग रस्तोगी के हस्ताक्षर हैं। इसमें बैठक की सूचना सभी संबंधित लोगों को भेजी गई है। मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और राज्य मंत्री, राज्यपाल के सचिव, सभी प्रशासकीय सचिव, विधि परामर्शी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) को यह नोटिस भेजा गया है।

सूचना भेजने की जिम्मेदारी मंत्रिमंडल अनुभाग के अधीक्षक विपिन कुमार को दी गई है। उन्होंने सभी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। प्रतिलिपि उप-सचिव (सामान्य), अधीक्षक प्रोटोकॉल, प्रशासकीय अधिकारी और कैंटीन सुपरवाइजर को भी भेजी गई है।

हालांकि अधिसूचना में बैठक के एजेंडे का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। इनमें विकास परियोजनाएं, बजट तैयारी, कानून-व्यवस्था और आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था शामिल हो सकती है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद बनी नायब सैनी सरकार अपनी नीतियों को तेजी से लागू करने में जुटी है। मंत्रिमंडल की यह बैठक राज्य के विकास और प्रशासनिक फैसलों के लिए अहम मानी जा रही है।

वहीं, सूत्रों का कहना है कि बैठक में किसानों, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जनहित के मुद्दों पर भी विचार हो सकता है। सरकार जनता से मिले जनादेश को पूरा करने के लिए कदम उठा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story