राजनीति: सरकार बेंगलुरु को पानी उपलब्ध कराएगी शिवकुमार
बेंगलुरू, 11 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि सरकार बेंगलुरु के लोगों को हर हाल में पानी मुहैया कराएगी, चाहे कुछ भी करना पड़े।
उन्होंने कहा कि इस बार इंद्र भगवान ने हमें अपना आशीर्वाद नहीं दिया, जिसकी वजह से हमें 200 तालुका को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ा। वहीं, बेंगलुरु में 14,000 में से 7,000 से अधिक बोरवेल सूख गए हैं।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा, "हमने राज्यभर के वाटर टैंकर को चिन्हित किया है। कम से कम 15,00 से ज्यादा टैंकरों को चिन्हित किया जा चुका है, जो कि बेंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन के अंतर्गत आते हैं।"
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी औद्योगिक घरानों और निर्माण गतिविधियों के लिए पानी मुहैया कराएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा, "हम नहीं चाहते कि निर्माण गतिविधियों में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचे। पानी आपूर्ति कराने की दिशा में कई तरह के घोटाले हुए हैं और कई माफिया इसके पीछे काम कर रहे हैं। हमने इस पर अंकुश लगाकर नियंत्रण करने का प्रयास किया है।"
उन्होंने कहा कि अब जब सब कुछ हमारे नियंत्रण में आ चुका है, तो बीजेपी सबका ध्यान भटकाना चाह रही है।
डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा, "बीजेपी हर समय राजनीति करती रहती है। हमने सभी वाटर टैंकर को प्रचूर मात्रा में पानी उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इसकी मियाद को भी बढ़ा दिया है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 March 2024 2:45 PM IST