राष्ट्रीय: जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर ईडी का छापा
कानपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छापेमारी की है। दोनों भाई जेल में बंद हैं।
ईडी की टीम कानपुर में गुरुवार तड़के ही दोनों के आवास पर पहुंची।
धनशोधन से जुड़े मामले में यह कार्रवाई बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान, अरशद और इरफान के पिता स्व. हाजी मुस्ताक के पुराने घर पर ईडी ने छापा मारा है। सुबह 6 बजे ईडी अफसर अर्द्धसैनिक बल के साथ विधायक के घर पहुंचे।
इरफान के घर की बालकनी पर महिला अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है। किसी को भी बाहर या अंदर जाने की इजाजत नहीं है।
जांच चल रही है।
ज्ञात हो कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार को कोर्ट का फैसला नहीं आ सका। एमपी/एमएलए लोअर कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई पूरी हो चुकी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2024 1:23 PM IST