क्रिकेट: भारत बनाम श्रीलंका नए कोच और कप्तान के नेतृत्व में टीम इंडिया का पहला असाइनमेंट
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। नए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ टीम इंडिया का ये पहला असाइनमेंट होगा। टीम चयन और गंभीर की पहली प्रेस कॉन्फेंस के बाद क्रिकेट फैंस भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं।
सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे, जो शनिवार को पल्लेकेले में शुरू होगी। नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए यह उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी।
रोहित शर्मा, जो अब टी20 से संन्यास ले चुके हैं। टी20 के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। रोहित और विराट कोहली दोनों ही पिछले साल अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मिली हार के बाद अपना पहला वनडे खेलेंगे।
श्रीलंका में भी सबसे छोटे प्रारूप में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें वनिन्दु हसरंगा की जगह चरिथ असालंका को कप्तान बनाया जाएगा जबकि क्रिस सिल्वरवुड की जगह सनत जयसूर्या को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है। वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी और कोलंबो में खेली जाएगी।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव फुल टाइम टी20 कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे है। इस फॉर्मेट में सूर्या सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो कप्तानी के बाद अपने खेल में क्या बदलाव करते हैं। दूसरी तरफ गौतम गंभीर के लिए यह एक अच्छी शुरुआत करने का मौका है। सीरीज से पहले उन्होंने कई फैसले लिए हैं, जिसने उनके कार्यकाल में होने वाले बदलाव की झलक दिखाई है।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 मैचों का शेड्यूल
27 जुलाई: पल्लेकेले में पहला टी20
28 जुलाई: पल्लेकेले में दूसरा टी20
30 जुलाई: पल्लेकेले में तीसरा टी20
भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैचों का शेड्यूल
2 अगस्त: कोलंबो में पहला वनडे
4 अगस्त: कोलंबो में दूसरा वनडे
7 अगस्त: कोलंबो में तीसरा वनडे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2024 12:41 PM IST