राष्ट्रीय: अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हेल्प डेस्क शुरू, मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा

अजमेर के जेएलएन अस्पताल में हेल्प डेस्क शुरू, मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा
राजस्थान के अजमेर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक जानकारी के अभाव में मरीजों को इधर से उधर भटकना पड़ता था जिसमें उनका काफी समय बर्बाद हो जाता था। लेकिन, अब उन्हें कहीं भटकना नहीं होगा।

अजमेर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के अजमेर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब तक जानकारी के अभाव में मरीजों को इधर से उधर भटकना पड़ता था जिसमें उनका काफी समय बर्बाद हो जाता था। लेकिन, अब उन्हें कहीं भटकना नहीं होगा।

राज्य सरकार के इस अस्पताल में आने वाली मरीजों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा शुरू की गई है। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। अस्पताल के विभिन्न विभागों और डॉक्टरों से जुड़ी जानकारी मरीज यहां ले सकेंगे। इस डेस्क पर अस्पताल से जुड़े लोग मौजूद होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यहां हेल्प डेस्क काउंटर शुरू होने के बाद मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। कौन सी जांच कहां होती है, किस बीमारी के लिए किस चिकित्सक को कहां दिखाना है, किसका ओपीडी कब होता है, कौन सा मरीज कहां भर्ती है - इन सबकी जानकारी हेल्प डेस्क से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क पर तीन लोग मौजूद रहेंगे। तीनों कर्मचारियों को शिफ्ट के अनुसार, ड्यूटी देनी होगी।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में हेल्प डेस्क की सुविधा इससे पहले प्रदेश के अन्य अस्पतालों में शुरू की जा चुकी है। इससे लोगों को काफी राहत मिलती है।

देवनानी ने कहा, "मैं यहां पर आया था तो मैंने अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की। अधिकारियों ने मेरी बात को ध्यान में रखा और हेल्प डेस्क की शुरुआत की। आने वाले दिनों में यहां पर मिलने वाली सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। साथ ही खून जांच के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ता है। इस व्यवस्था में सुधार करेंगे और प्रयास करेंगे कि लोगों को जल्द से जल्द रिपोर्ट मिल जाए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2024 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story