राजनीति: पार्टी के काम से झारखंड आ रहा हूं, मुझे कोई सुविधा मत दीजिए हिमंता बिस्वा सरमा
रांची, 17 जुलाई (आईएएनएस)। झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा नेताओं के झारखंड दौरे पर कहा कि उनके प्रोटोकॉल पर राज्य सरकार भारी-भरकम खर्च कर रही है। इसे लेकर असम के सीएम और झारखंड के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी के काम से आ रहा हूं, मुझे कोई सुविधा मत दीजिए।
झारखंड के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा, यह नहीं सोचा था। अगर राज्य सरकार को लगता है कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री के आने से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है तो मैं सरकार से विनम्रता से अनुरोध करता हूं कि मेरे दौरे पर सुरक्षा एवं अन्य संसाधन पर जो भी खर्च हुए हैं, उसका बिल मुझे दें। मैं सभी का बिल भुगतान करूंगा।
उन्होंने कहा कि मैं खुद राज्य सरकार को पत्र लिखूंगा कि मुझे कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाए, क्योंकि हमारे कार्यकर्ता ही हमारी सुरक्षा के लिए हैं। हमारे कार्यकर्ताओं की गाड़ियां ही काफी है।
इससे पहले झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा था कि विधानसभा का चुनाव दिसंबर में है और मुझे लगता है कि झारखंड पावर हब बन गया है। यहां भाजपा नेताओं का आना-जाना और सरकारी संसाधनों के उपयोग में राज्य सरकार को भारी-भरकम खर्च करना पड़ रहा है। प्रोटोकॉल में बंधे होने से ये खर्चा हमारी राज्य सरकार कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2024 9:55 PM IST