बिहार में 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में प्रशासनिक फेरबदल
पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को 36 आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों का आदेश जारी किया।
आदेश के अनुसार, मयंक वर्वड़े को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से स्थानांतरित करते हुए योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है और वे जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एस. कपिल अशोक को बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अमित कुमार पांडेय को राज्य स्वास्थ्य समिति का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि सुनील कुमार को बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अनिल कुमार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है।
सुहार्श भगत को भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशक, अमन समीर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग का निदेशक और मनीष कुमार मीणा को खनन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
शिक्षा विभाग में भी बदलाव किए गए हैं, जिनमें विक्रम विरकर को प्राथमिक शिक्षा निदेशक और नवीन कुमार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा कई जिलों में विकास कार्यों को गति देने के लिए डीडीसी और एसडीओ स्तर पर भी परिवर्तन किए गए हैं। आकाश चौधरी को बेगूसराय का उप विकास आयुक्त-सह-सीईओ, नीलिमा साहू को नवादा और निहारिका छाबी को बक्सर का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है।
कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नए एसडीओ भी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें निशांत सिहारा को मोतिहारी सदर, प्रधुमन सिंह यादव को कटिहार, अंजलि शर्मा को अरेराज, शिप्रा विजयकुमार चौधरी को आरा सदर, डॉ. नेहा कुमारी को सासाराम और कृष्ण चंद्र गुप्ता को कहलगांव का एसडीओ बनाया गया है।
इसके साथ ही कई अधिकारी, जो पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। धर्मेंद्र कुमार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक, डॉ. विद्यानंद सिंह को हस्तशिल्प निदेशक, तुषार सिंगला को मत्स्य निदेशक, सौरभ सुमन यादव को कृषि निदेशक और यतेन्द्र कुमार पाल को बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Dec 2025 10:59 PM IST











