बेंगलुरु नगर निकाय चुनावों में ईवीएम नहीं, बैलेट पेपर से होगा मतदान

बेंगलुरु नगर निकाय चुनावों में ईवीएम नहीं, बैलेट पेपर से होगा मतदान
कर्नाटक राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने घोषणा की है कि बेंगलुरु के नगर निकाय चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। ये चुनाव 25 मई के बाद कराए जाएंगे।

बेंगलुरु, 19 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने घोषणा की है कि बेंगलुरु के नगर निकाय चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। ये चुनाव 25 मई के बाद कराए जाएंगे।

कर्नाटक राज्य निर्वाचन आयुक्त जी.एस. संग्रेशी ने सोमवार को ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (जीबीए) क्षेत्र के लिए मतदाता सूची का प्रारूप जारी करने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, “ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (जीबीए) के अंतर्गत नवगठित पांच नगर निगमों के चुनाव 25 मई के बाद कराए जाएंगे और इनमें ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से मतदान होगा।”

संग्रेशी ने बताया कि आगामी जीबीए चुनावों के साथ-साथ जिला पंचायत, तालुक पंचायत और ग्राम पंचायत चुनाव भी बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, सभी 369 वार्डों की वार्ड-वार प्रारूप मतदाता सूची आज सार्वजनिक निरीक्षण के लिए प्रकाशित कर दी गई है। अंतिम मतदाता सूची 16 मार्च को जारी की जाएगी।”

निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की कि वे जीबीए चुनावों के लिए जारी प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम जरूर जांच लें।

उन्होंने कहा, “यदि किसी का नाम सूची में नहीं है, तो निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर नाम जुड़वाया जा सकता है। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र नागरिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो।”

संग्रेशी ने स्पष्ट किया कि ईवीएम का उपयोग केवल विधानसभा चुनावों में होता है और स्थानीय निकाय चुनावों में इसके उपयोग को लेकर कोई अनिवार्य नियम नहीं है।

उन्होंने कहा, “बैलेट पेपर से चुनाव कराने में कोई समस्या नहीं है। आगामी जीबीए चुनावों के साथ-साथ जिला और तालुक पंचायत चुनाव भी बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि जिला और तालुक पंचायत चुनाव मई या जून में होने की संभावना है।

संग्रेशी ने कहा, “सरकार को परिसीमन रिपोर्ट हमें सौंपनी है। इसके अलावा 30 जनवरी को एक याचिका की सुनवाई अदालत में निर्धारित है। इसके बाद ही हम चुनाव कराने की योजना बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव भी बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे।

इस मौके पर ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी के चुनाव प्रभाग के विशेष आयुक्त आर. रामचंद्रन ने बताया कि जीबीए के अंतर्गत आने वाले पांच नगर निगमों की वार्ड-वार प्रारूप मतदाता सूची में कुल 88,91,411 मतदाता शामिल हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Jan 2026 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story