बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच अगले आदेश तक चटगांव में भारतीय वीजा सेंटर बंद
चटगांव, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में तनाव के बीच चटगांव में पोर्ट सिटी में भारतीय वीजा सेंटर को रविवार से अगले नोटिस तक बंद कर दिया गया है। शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में आगजनी और हिंसा देखने को मिल रही है।
बीते दिन बांग्लादेश में भारतीय हाई कमीशन का घेराव करने के लिए कट्टरपंथियों का समूह निकला था। हालांकि, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे पहले ढाका और दो अन्य जगहों पर भी वीजा सेंटर बंद किए गए थे।
उन्होंने कहा कि वीजा सेवा फिर से शुरू करने के बारे में आगे कोई भी घोषणा करने से पहले मौजूदा सुरक्षा हालात को। शुक्रवार को इंडियन असिस्टेंट हाई कमीशन के बाहर हिंसा देखने को मिली, जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत कम से कम चार लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद ही चटगांव में अगले आदेश तक वीजा सेंटर बंद रखने का ऐलान किया गया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कट्टरपंथी समूह इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद से ही देशभर में ऐसी भयावह स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार तड़के चटगांव के खुल्शी इलाके में इंडियन मिशन के ऑफिस के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हुए और उन्होंने ईंटें फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान कट्टरपंथी उपद्रवियों ने कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी।
चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस (सीएमपी) कमिश्नर हसीब अजीज ने कहा कि पुलिस के दखल की वजह से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। झड़प में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए चटगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया।
बांग्लादेशी अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक अजीज ने आगे कहा कि पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया है और उन पर एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत मामला दर्ज होने की संभावना है। इससे पहले, बुधवार को, विदेश मंत्रालय ने भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया था और बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर नई दिल्ली की गहरी चिंता जताई।
भारत ने यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से कहा कि वह अपनी कूटनीतिक जिम्मेदारियों के हिसाब से बांग्लादेश में भारतीय मिशन और पोस्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
इस बीच, चटगांव में एक अलग घटना में, प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग के पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी नौफेल के घर में आग लगा दी। यह घटना गुरुवार रात शहर के चश्माहिल इलाके में हुई, जहां गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने घर के अंदर एक मोटरसाइकिल भी जला दी, जो चटगांव के पूर्व मेयर मोहिउद्दीन चौधरी की थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Dec 2025 3:58 PM IST












