मिजोरम में अब तक 70 प्रतिशत म्यांमार शरणार्थियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण पूरा

मिजोरम में अब तक 70 प्रतिशत म्यांमार शरणार्थियों का बायोमेट्रिक पंजीकरण पूरा
मिजोरम में शरण लिए हुए म्यांमार के नागरिकों में से करीब 70 प्रतिशत का अब तक बायोमेट्रिक पंजीकरण पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, फरवरी 2021 में म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद अलग–अलग चरणों में मिजोरम पहुंचे लगभग 30,900 म्यांमार नागरिकों में से 21,330 लोगों का बायोमेट्रिक डेटा दर्ज किया जा चुका है।

आइजोल, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। मिजोरम में शरण लिए हुए म्यांमार के नागरिकों में से करीब 70 प्रतिशत का अब तक बायोमेट्रिक पंजीकरण पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, फरवरी 2021 में म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद अलग–अलग चरणों में मिजोरम पहुंचे लगभग 30,900 म्यांमार नागरिकों में से 21,330 लोगों का बायोमेट्रिक डेटा दर्ज किया जा चुका है।

राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसी तरह बांग्लादेश से आए 2,375 शरणार्थियों में से करीब 14 प्रतिशत का भी बायोमेट्रिक पंजीकरण अब तक किया गया है। यह प्रक्रिया केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश पर फॉरेनर्स आइडेंटिफिकेशन पोर्टल और बायोमेट्रिक एनरोलमेंट सिस्टम के जरिए की जा रही है।

मिजोरम के 11 जिलों में से सबसे पहले केंद्रीय मिजोरम के सेरछिप जिले ने 30 जुलाई से बायोमेट्रिक पंजीकरण अभियान शुरू किया था। इसके बाद अन्य 10 जिलों में भी यह प्रक्रिया शुरू की गई।

अधिकारी के अनुसार, आइजोल जिला, जहां 4,160 म्यांमार शरणार्थी रह रहे हैं, और दक्षिण मिजोरम का लुंगलेई जिला, जहां 1,590 शरणार्थी हैं, दोनों में बायोमेट्रिक पंजीकरण 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

सेरछिप जिले में 97.16 प्रतिशत, पूर्वोत्तर के खावजॉल जिले में 94.19 प्रतिशत और असम से सटे कोलासिब जिले में 91.40 प्रतिशत पंजीकरण पूरा हो चुका है।

म्यांमार सीमा से सटे और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए संवेदनशील माने जाने वाले चंफाई जिले में सबसे अधिक 13,527 म्यांमार शरणार्थी रह रहे हैं, जहां अब तक 63.48 प्रतिशत का पंजीकरण हुआ है। वहीं, म्यांमार और बांग्लादेश दोनों से अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करने वाले लावंगतलाई जिले में 6,017 म्यांमार शरणार्थी हैं, लेकिन यहां केवल 53.20 प्रतिशत बायोमेट्रिक पंजीकरण ही हो पाया है।

अधिकारी ने बताया कि दूरदराज के इलाकों में कमजोर इंटरनेट कनेक्टिविटी और तकनीकी समस्याओं के कारण इस इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रक्रिया में कई बाधाएं आई हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने अभियान जारी रखा है, हालांकि प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है।

म्यांमार शरणार्थियों के अलावा, बांग्लादेश के चिटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) क्षेत्र से बाम (बामजो) जनजाति के करीब 2,375 लोग भी पिछले दो वर्षों में मिजोरम आए हैं। ये लोग बांग्लादेश सेना की कार्रवाई के बाद पैदा हुए जातीय तनाव के चलते पलायन कर मिजोरम पहुंचे। इनमें से करीब 2,000 शरणार्थी लावंगतलाई जिले में रह रहे हैं, जबकि कुछ को लुंगलेई और सेरछिप जिलों में भी शरण दी गई है।

म्यांमार और बांग्लादेश, दोनों देशों से आए शरणार्थियों को मिजोरम के सभी 11 जिलों में बने राहत शिविरों के साथ-साथ रिश्तेदारों के घरों और किराए के मकानों में भी ठहराया गया है। अधिकारी ने बताया कि राहत शिविरों में रह रहे शरणार्थियों का बायोमेट्रिक डेटा लेना आसान है, लेकिन दूर-दराज के गांवों में फैले रिश्तेदारों या किराए के घरों में रह रहे लोगों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण है।

इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने ग्राम परिषदों और नागरिक संगठनों, विशेष रूप से यंग मिजो एसोसिएशन की मदद ली है।

बायोमेट्रिक पंजीकरण के साथ-साथ शरणार्थियों के नाम, पते, माता-पिता के नाम और म्यांमार व मिजोरम में रोजगार से जुड़ी जानकारी भी एकत्र की जा रही है। इस प्रक्रिया से पहले राज्य सरकार ने जिला स्तर के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया था।

गौरतलब है कि फरवरी 2021 में म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में लोग मिजोरम में शरण लेने पहुंचे थे। म्यांमार के चिन राज्य के शरणार्थियों और बांग्लादेश के बाम समुदाय के लोगों का मिजो समुदाय से गहरा जातीय, सांस्कृतिक और पारंपरिक संबंध है।

म्यांमार का चिन राज्य मिजोरम के कई जिलों से 510 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा साझा करता है, जबकि मिजोरम के कुछ जिले बांग्लादेश के साथ 318 किलोमीटर लंबी बिना बाड़ वाली सीमा से जुड़े हैं। इसके अलावा, मई 2023 में मणिपुर में हुई जातीय हिंसा के बाद भी मिजोरम ने हजारों विस्थापित आदिवासियों को शरण दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Dec 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story