बिहार में 160 सीटों पर एनडीए की जीत होगी, दो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार अमित शाह

बिहार में 160 सीटों पर एनडीए की जीत होगी, दो-तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनावों में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन 243 में से 160 सीटें जीतेगा और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनावों में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन 243 में से 160 सीटें जीतेगा और दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा।

एनडीटीवी बिहार पावर प्ले कॉन्क्लेव में गृह मंत्री शाह ने वोटर्स के सपोर्ट पर भरोसा जताया। गृह मंत्री ने कहा कि बिहार देश के सबसे ज्यादा पॉलिटिकल रूप से जागरूक राज्यों में से एक है। पिछले दो दशकों में लोगों ने काफी तरक्की देखी है।

उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति को बदलने का श्रेय सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को दिया। उन्होंने कहा कि आज आप किसी भी युवा से पूछिए, वे आपको बताएंगे कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कितना ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है।

बिहार के विकास की एक डिटेल्ड रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने गंगा नदी पर चार पुलों के निर्माण, दस और पुलों के पाइपलाइन में होने, सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव ब्लूप्रिंट और माओवादी एक्टिविटी के लगभग खत्म होने जैसी मुख्य उपलब्धियों पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि पहले बातें डकैती और हिंसा की होती थीं। अब विकास और अवसरों की हो रही हैं।एनडीए की अगुवाई पर जोर देते हुए गृह मंत्री शाह ने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही गठबंधन का चेहरा हैं।

अमित शाह ने कहा कि मैंने पचास बार स्पष्ट किया है कि हम नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे हैं। वे हमारे मुख्यमंत्री हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पद का अंतिम फैसला चुनाव के बाद संवैधानिक प्रक्रिया से होगा।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है और एनडीए पर अपना उम्मीदवार घोषित न करने के लिए बार-बार आलोचना की है।

अमित शाह ने इन तानों को खारिज करते हुए कहा, "एनडीए की एकता और ट्रैक रिकॉर्ड राजनीतिक ड्रामे से ज्यादा मायने रखते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story