टेलीविजन: डेली सोप की शूटिंग के बीच खुद के लिए टाइम निकालना मुश्किल सुमित अरोड़ा
मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। जी टीवी का पॉपुलर शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' दर्शकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। शो की कहानी राधा और मोहन के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं शो में अजीत के रोल में एक्टर सुमित अरोड़ा भी हैं। उन्होंने कहा कि डेली सोप के साथ अपने लिए टाइम निकालना मुश्किल है।
एक्टर सुमित अरोड़ा ने बताया कि टीवी पर काम करना उनके लिए रोजाना की थकान है और गर्मी में यह फिजिकली थका देने वाला है, लेकिन वह हेल्दी लाइफस्टाइल के जरिए खुद को फिट रखते हैं। वह डेली एक्सरसाइज, बैलेंस डाइट और हाइड्रेटेड रहते हैं।
सुमित ने कहा कि डेली सोप के साथ, कभी-कभी क्वालिटी टाइम निकाल पाना मुश्किल होता है।
एक्टर ने कहा, "अपनी बॉडी की बात सुनना और आराम करना बेहद जरूरी है। दिमागी रूप से मजबूत और सपोर्टिव टीम भी फिजिकल डिमांड को पूरा करती है। मुझे जब भी समय मिलता है, मैं आराम करता हूं, हेल्दी डाइट लेता हूं, स्ट्रेस को दूर करने के लिए रिलैक्सेशन टेक्निक्स की प्रैक्टिस करता हूं।''
सुमित ने कहा, "डेली सोप पर काम करने का मतलब है कि छुट्टियों का मौका शायद ही कभी मिले। बिजी शेड्यूल के बीच अपने टाइम को मैनेज करना मुश्किल होता है। मैं पहले देखता हू कि मेरी प्रायोरिटी क्या है और फिर प्लानिंग करता हूं। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि खाली समय में, चाहे कितना भी छोटा क्यों न हो, परिवार और दोस्तों के साथ बितांऊ।''
सुमित को रात की शूटिंग पसंद है। वह इसे चुनौतीपूर्ण मानते हैं। उन्होंने बताया कि समय के साथ उन्हें अब इसकी आदत हो गई है।
इस शो में शब्बीर अहलूवालिया मोहन और निहारिका रॉय राधा की भूमिका में हैं। यह जी टीवी पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 1:43 PM IST