अपराध: पलामू में युवक की गोली मारने के बाद गला रेतकर हत्या
रांची, 27 मार्च (आईएएनएस)। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक युवक की गोली मारकर और फिर गला रेतकर हत्या कर दी गई।
वारदात मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। मृतक का नाम मनोज चौधरी है। बताया गया है कि दो दिन पहले उसका अपने चचेरे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
मंगलवार की रात मनोज कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था, तभी उसके चचेरे भाई ने कुछ अन्य लोगों के लोग मिलकर गोली मार दी और इसके बाद उसका गला रेत डाला।
बाद में उसे पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक मनोज चौधरी का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। उसके खिलाफ लूटपाट और अपहरण सहित कई केस दर्ज हैं।
पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
वारदात को लेकर गांव में दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति बताई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 March 2024 12:03 PM IST