अपराध: बागपत में पति ने हथौड़ा से वार कर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
बागपत 16 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान कपिल के रूप में हुई।
पुलिस उपाधीक्षक हरीश सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि सिंघावली थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार देर रात कपिल नामक व्यक्ति की अपनी पत्नी संगीता से किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान कपिल ने हथौड़े से संगीता के सिर पर वार कर दिया। संगीता को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 April 2024 10:08 AM IST