बॉलीवुड: ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' का दूसरा शेड्यूल किया शुरू, जूनियर एनटीआर के साथ होंगे नॉन-स्टॉप एक्शन सीक्वेंस
मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ब्लॉबस्टर हिट रही। फैंस को फिल्म के सीक्वल का इंतजार बेसब्री से है। 'वॉर 2' को लेकर अपडेट सामने आ गई है। ऋतिक रोशन ने फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है।
इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे।
सूत्रों ने खुलासा किया है कि फिल्म का दूसरा शेड्यूल बेहद रोमांचक और एक्शन से भरपूर होगा।
एक ट्रेड सूत्र ने कहा, ''ऋतिक रोशन ने आज 'वॉर 2' का शेड्यूल शुरू कर दिया है और जल्द ही एनटीआर जूनियर भी शूटिंग से जुड़ेंगे, जिसमें नॉन-स्टॉप एक्शन सीक्वेंस होंगे। दोनों एक्टर्स ने पहले शेड्यूल में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देने के लिए खूब मेहनत की थी, दूसरे शेड्यूल में उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी।''
एनटीआर जूनियर अपनी पिछली प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं।
सूत्र ने आगे बताया, ''ऋतिक इस शेड्यूल की शुरुआत में एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। इसकी शूटिंग करीब एक सप्ताह तक चलेगी। ऋतिक और एनटीआर दोनों ही 'वॉर 2' में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं और जिस तरह के एक्शन सीन शूट करेंगे, वह पहले कभी नहीं देखे गए होंगे।”
'वॉर 2' का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही फिल्म में रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया भट्ट भी कैमियो रोल में दिखाई देंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2024 3:47 PM IST