मनोरंजन: हुमा कुरैशी ने अपनी खूबसूरत तस्‍वीरों से फैंस को किया दीवाना

हुमा कुरैशी ने अपनी खूबसूरत तस्‍वीरों से फैंस को किया दीवाना
एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी स्ट्रीमिंग पॉलिटिकल सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन की तैयारियों में जुटी हैं। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों के लिए बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। जिस पर फैंस मोहित हो गए हैं।

मुंबई, 4 मार्च (आईएएनएस)। एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी स्ट्रीमिंग पॉलिटिकल सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन की तैयारियों में जुटी हैं। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों के लिए बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है। जिस पर फैंस मोहित हो गए हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर फोटो में हुमा को व्हाइट क्रॉप टॉप, पीच लेयर्ड स्कर्ट और मैचिंग कोट पहने देखा जा सकता है। एक्‍ट्रेस ने इसमें अपने बालों को खुला रखा।

एक्‍ट्रेस जल्‍द ही पॉलिटिकल ड्रामा स्ट्रीमिंग शो 'महारानी 3' में दिखाई देंगी, जिसमें वह बिहार की मुख्यमंत्री की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।

इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही मेें लॉन्‍च किया गया था। ट्रेलर में रानी भारती के किरदार हुमा को अपने राजनेता पति की कथित हत्या के लिए जेल में सजा काटते हुए दिखाया गया है।

ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी भारती के बच्‍चों पर हमला किया जाता है। इसी को लेकर एक्‍ट्रेस उन लोगों से हिसाब चुकाने के लिए जमानत पर बाहर आती हैं, जिन्‍होंने उनके पति की हत्‍या की साजिश रची थी।

ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बिहार की राजनीति में पुराने खिलाड़ी अपने क्षेत्र पर पकड़ बनाए रखते हैं। इससे यह भी पता चलता है कि कैसे जहरीली शराब से बिहार में कई लोगों की मौत हो जाती है और इसका राजनीति से क्या संबंध है।

सीरीज 'महारानी' का तीसरा सीजन 7 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 March 2024 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story