मानवीय रुचि: 'फ्री बलूचिस्तान' मुद्दा उठाने पर मीर यार बलूच ने सांसद उमेशभाई पटेल का जताया आभार

क्वेटा, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता मीर यार बलूच ने दमण और दीव से लोकसभा सांसद उमेशभाई पटेल का आभार जताया है, जिन्होंने भारतीय संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस के दौरान 'फ्री बलूचिस्तान' का मुद्दा उठाया।
सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए उमेशभाई पटेल ने कहा, “पाकिस्तान को अलग-अलग हिस्सों में विभाजित कर स्वतंत्र देशों में बदला जाना चाहिए, जैसे हमने बांग्लादेश के मामले में किया था। इसकी शुरुआत बलूच लोगों को समर्थन देकर की जानी चाहिए, जो पाकिस्तान से स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग एक स्वतंत्र देश बनना चाहिए।”
मीर यार बलूच ने बलूच जनता की ओर से उमेशभाई पटेल के "दूरदर्शी और ऐतिहासिक भाषण" के लिए सराहना की और कहा कि यह भाषण "हमारी राष्ट्रवादी आकांक्षाओं के साथ गूंजता है और हम उन्हें बलूच जनता का सच्चा मित्र मानते हैं।"
पटेल ने मीर यार बलूच की पोस्ट को एक्स पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, “अब समय की मांग है कि सरकार इस मुद्दे पर ठोस कदम उठाए।”
मीर यार बलूच ने कहा कि भारतीय संसद में 'फ्री बलूचिस्तान' की आवाज गूंजना 140 करोड़ भारतीयों और 60 लाख बलूच नागरिकों की साझा आकांक्षाओं का सशक्त प्रमाण है। उन्होंने इसे “न्याय, स्वतंत्रता और शांति के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता” का प्रतीक बताया।
उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय संसद के अन्य सदस्य भी उमेशभाई पटेल के उदाहरण का अनुसरण करेंगे और बलूचिस्तान की आजादी के लिए समर्थन देंगे।
इससे पहले सोमवार को मीर यार बलूच ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के भारतीय संदेश को उद्धृत करते हुए बलूचिस्तान का मुद्दा संसद में उठाने की अपील की थी।
अपने पत्र में उन्होंने भारतीय जनता की एकता और पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सरकार की सख्त नीति की प्रशंसा की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 July 2025 5:21 PM IST