अपराध: ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी

ग्रेटर नोएडा में दहेज की मांग को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में दहेज की मांग को लेकर एक महिला को उसके पति ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के पिता ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

ग्रेटर नोएडा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना इलाके में दहेज की मांग को लेकर एक महिला को उसके पति ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के पिता ने थाने में जाकर इसकी शिकायत की जिसके बाद केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस ने साथ ही फरार पति समेत ससुराल वालों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है।

पुलिस के मुताबिक, आज 24 अगस्त को थाना दनकौर में एक शख्स से सूचना आई कि उसकी बेटी को उसके पति दीपक भड़ाना व ससुराल पक्ष के लोगों ने गोली मार दी है। जिससे उसकी बेटी की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स मौजूद है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सराय काले खां में रहने वाले चौधरी हरवीर सिंह ने शनिवार सुबह दनकौर थाना पहुंचकर यह शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी निधि की उसके पति दीपक भड़ाना ने गोली मार कर हत्या कर दी है।

चौधरी हरवीर सिंह ने शिकायत में यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच दहेज को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था और कुछ दिन पहले ही उनकी बेटी अपने ससुराल पहुंची थी। एडीसीपी के मुताबिक इस मामले में शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और कई टीमों का गठन कर आरोपी पति समेत ससुराल के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2024 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story