बॉलीवुड: कॉमेडी और जॉम्बी मूवी करना चाहते हैं विजय वर्मा, बोले- 'चुनौती पसंद है'

कॉमेडी और जॉम्बी मूवी करना चाहते हैं विजय वर्मा, बोले- चुनौती पसंद है
फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता विजय वर्मा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अभिनेता ने बताया कि आज उन्हें जो भी सफलता मिली है उसकी वजह दर्शक हैं।

मुंबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री के सफल अभिनेता विजय वर्मा ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अभिनेता ने बताया कि आज उन्हें जो भी सफलता मिली है उसकी वजह दर्शक हैं।

अभिनेता ने बताया कि दर्शकों की वजह से उन्हें सफलता मिली, जिन्होंने उनकी क्षमता को पहचाना और उन्हें शानदार अवसर मिले।

इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह किस तरह की फिल्मों में हाथ आजमाना चाहते हैं।

खुद को लगातार अलग-अलग और चुनौती भरी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे अक्सर लगता है कि मैंने अपनी एक्टिंग से जो कुछ भी हासिल किया है, वह इसलिए संभव हुआ क्योंकि किसी ने मुझमें कुछ देखा है। यह मैं नहीं हूं जो इस किरदार को बना रहा हूं, बल्कि कोई कह रहा है कि तुम हर तरह के किरदार को निभा सकते हो।"

अभिनेता ने आगे कहा, “ मैं इसलिए चुनौती चाहता हूं। मैं कॉमेडी भी करना चाहता हूं और मैं एक जॉम्बी फिल्म करना चाहता हूं, जो मेरी पसंदीदा शैली में से एक है।"

विजय वर्मा ने कहा, "मुझे लगता है कि साल 2020 से अब तक मेरी लगभग 15 ओटीटी रिलीज हो चुकी हैं और वे सभी स्ट्रीम कर रही हैं। ज्यादातर नेटफ्लिक्स और अमेजन पर हैं। फिल्में बनी हैं और सीरीज भी बनी हैं और मैं लकी हूं कि अच्छी फिल्मों का हिस्सा रहा हूं।“

उन्होंने ओटीटी ब्लॉकबस्टर 'आईसी81' की सफलता पर भी बात की और कहा, "मैं और अरविंद सर इसका हिस्सा थे। यह नेटफ्लिक्स के सबसे बड़े शो में से एक है और ऐतिहासिक घटना पर बनी है।”

विजय वर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता की ‘उल जलूल इश्क’ और ‘मटका किंग’ रिलीज के लिए तैयार है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jan 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story