शोबिज़: पति इदरीस की खुशबू तुरंत पहचान लेती हूं सबरीना एल्बा

पति इदरीस की खुशबू तुरंत पहचान लेती हूं  सबरीना एल्बा
हॉलीवुड स्टार इदरीस एल्बा और मॉडल और उनकी पत्नी सबरीना एल्बा की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं। दोनों उम्र के बड़े अंतर को लेकर आलोचनाओं का सामना करते रहते हैं, लेकिन इन सबसे बेफिक्र यह कपल अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है।

लॉस एंजिल्स, 1 जुलाई (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार इदरीस एल्बा और मॉडल और उनकी पत्नी सबरीना एल्बा की शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं। दोनों उम्र के बड़े अंतर को लेकर आलोचनाओं का सामना करते रहते हैं, लेकिन इन सबसे बेफिक्र यह कपल अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहा है।

अपने पति इदरीस को लेकर सबरीना एल्बा ने खुलासा किया है कि उनकी खुशबू कैसी है।

उन्होंने बताया, ''इदरीस के पास एक ऐसी सुगंधी है, जिसे वह शरीर पर तेल के तरह इस्तेमाल करते हैं। जो भी लोग उन्हें जानते है, वह उनकी खुशबू को यकीनन पहचानते भी हैं।''

उन्होंने आगे कहा, "मुझे उनकी खूशबू बेहद पसंद है। यह मेरे लिए सबसे अलग है।"

सबरीना के अनुसार, इदरीस का स्टाइल सेंस भी यूनीक है।

उन्होंने कहा, "मेरी नजरों में इदरीस बहुत सेक्सी है। उन्हें इसके लिए कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है।"

उन्होंने कहा कि इदरीस चाहे फ्लिप-फ्लॉप में हो और स्वेट शर्ट में, उन्हें वह हमेशा सेक्सी लगते हैं।

इदरीस ने अपनी पत्नी के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि सबरीना काफी कूल है। वह चाहे जो भी पहने, चाहे वह स्वेटपैंट्स हो या बॉल गाउन, वह खूबसूरत ही दिखती है।"

रेड कार्पेट फैशन को लेकर सबरीना ने कहा, "अगर हम मैच कर सकते और मैचिंग कलर्स पहन सकते, तो मुझे काफी अच्छा लगेगा।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे कपल ड्रेसिंग का आइडिया पसंद है और जब कपल ऐसा करते हैं, तो मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है, लेकिन इदरीस को यह पसंद नहीं है।"

इस पर इदरीस ने कहा, "जब सब कुछ मैच हो और आप ट्वीन की तरह दिखते हैं, तो मेरे मुंह से निकलता हूं, 'ओह मैन..'।"

इदरीस और सबरीना ने अप्रैल 2019 में मोरक्को में शादी की थी। उन्होंने उसी साल फरवरी में घुटने पर बैठकर सबरीना को शादी के लिए प्रपोज किया था।

इदरीस की यह तीसरी शादी हैं। उनकी पहली पत्नी मेकअप आर्टिस्ट हैन नोरगार्ड थीं, जिनसे उन्होंने 1999 में शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी इसान है। यह जोड़ी 2003 में अलग हो गई।

इसके बाद इदरीस ने 2006 में वकील सोनिया हैमलिन से दूसरी शादी की थी, जो एक साल बाद टूट गई।

इदरीस ने तीसरी शादी सबरीना से की, जो पूर्व मिस वैंकूवर रह चुकी हैं। दोनों की उम्र में करीब करीब 15 साल का अंतर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2024 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story