शिक्षा: युवा संगम के चौथे चरण के लिए आईआईटी-कानपुर को नोडल संस्थान चुना गया
कानपुर, 3 मार्च (आईएएनएस)। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' (ईबीएसबी) के तहत युवा संगम के चौथे चरण के लिए आईआईटी-कानपुर को उत्तर प्रदेश से नोडल संस्थान के रुप में चुना गया।
केंद्र की मोदी सरकार ने ईबीएसबी कार्यक्रम के तहत युवा संगम का चौथा चरण शुरू किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी अवधारणा देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के बीच एक व्यवस्थित और स्थायी सांस्कृतिक बंधन स्थापित करने के लिए की थी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, युवा संगम विविध उत्सवों को अपने मूल में रखते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान है। इसमें प्रतिभागी जीवन के विविध पहलुओं, प्राकृतिक भू-आकृतियों, विकसित स्थलों, विभिन्न संस्थानों, हाल की उपलब्धियों, युवा संपर्क एवं पर्यटन के माध्यम से पांच से सात दिनों के लिए देश के दूसरे राज्य से जुड़ते हैं।
बयान के अनुसार, इस युवा संगम के जरिए प्रतिभागी पांच 'पी' पर आधारित पर्यटन, परंपरा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों बहुआयामी अनुभव एवं ज्ञान अर्जित करते हैं। आईआईटी-कानपुर को कर्नाटक के कलबुर्गी स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा गया है।
कार्यक्रम के तहत कर्नाटक से युवा प्रतिनिधि रविवार को कानपुर पहुंचे और 7 मार्च तक रहेंगे। इनमें 43 छात्र और 2 फैकल्टी/कर्मचारी सदस्य शामिल हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 March 2024 8:47 AM IST