मानवीय रुचि: अजमेर में एक शख्स ने विदेशी महिला से किया रेप, झूठ बोलकर की शादी, एफआईआर दर्ज
अजमेर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अजमेर के युवक द्वारा अमेरिका की एक महिला से झूठ बोलकर शादी की गई और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।
युवक पर आरोप है कि उसने विदेशी महिला को शादी का झांसा दिया फिर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने एक मंदिर में जाकर शादी की खानापूर्ति की। जब विदेशी महिला को पता चला कि वकील मानव सिंह राठौड़ पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं तो उसने एक एनजीओ की मदद से बूंदी के सदर महिला थाने में उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया।
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी के फ्लोरिडा प्रांत की रहने वाली युवती की दोस्ती फेसबुक पर अजमेर के वकील मानव सिंह राठौड़ से हुई। दोनों में फेसबुक मैसेंजर से बात होने लगी, महिला को मानव ने भारत बुलाया ताकि दोनों शादी कर सकें। साथ ही मानव ने यह भी बताया कि वह अविवाहित है और उससे शादी करना चाहता है।
विदेशी महिला का आरोप है कि मानव सिंह उसे दिल्ली रिसीव करने आया। यहां से उसे जयपुर ले गया जहां एक होटल में दोनों ठहरे। यहां मानव ने दुष्कर्म किया, फिर उसे अजमेर ले गया। यहां भी होटल में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जब महिला ने उससे शादी की बात कही तो अजमेर के एक मंदिर में उसने शादी का दिखावा किया।
विदेशी महिला का आरोप है कि आरोपी महिला को अपने घर नहीं ले जा रहा था, जबकि वह उस पर घर ले जाने का दबाव बना रही थी। आरोपी टालने लगा तो महिला खुद ही पता करके उसके घर पहुंच गई। वहां उसकी मुलाकात मानव की पत्नी और बच्चों से हो गई। इसके बाद उसने एक एनजीओ से संपर्क किया और बूंदी पुलिस के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने केस को अजमेर के सिविल लाइन थाने में रेफर कर दिया। अब आगे की कार्रवाई अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 July 2024 12:26 AM IST