क्रिकेट: चोटिल पंत चौथे टेस्ट से बाहर, ईशान किशन को पांचवें मैच में शामिल किए जाने की संभावना रिपोर्ट्स

चोटिल पंत चौथे टेस्ट से बाहर, ईशान किशन को पांचवें मैच में शामिल किए जाने की संभावना रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पंत के पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

मैनचेस्टर, 24 जुलाई (आईएएनएस)। रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पंत के पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

अंतिम सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पंत के दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी, जिसके बाद वह 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रिपोर्ट् के मुताबिक पंत को इस चोट से उबरने के लिए छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को पांचवें टेस्ट के लिए पंत के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है। सीरीज का यह अंतिम मुकाबला लंदन के 'केनिंग्टन ओवल' में खेला जाना है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भारत की ओर से दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं। ईशान तीन पारियों में 1*, 25 और 52* रन की पारियां खेलीं। इस दौरान उन्होंने पांच कैच भी लपके। वह जुलाई 2023 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेले थे।

भारतीय पारी के 68वें ओवर में पंत ने तेज गेंदबाज वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से चूक गए। गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी किनारे से टकराकर अंगूठे पर लगी।

इसके बाद पंत के पैर पर सूजन देखी गई और उससे खून भी निकल रहा था। पंत अपने घायल पैर पर ज्यादा वजन नहीं डाल पा रहे थे। आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। इस पारी के दौरान पंत ने साई सुदर्शन के साथ 72 रनों की साझेदारी की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुदर्शन ने बताया, "पंत को बहुत दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है। सीरीज जीतने के लिए उसे हर हाल में अंतिम दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 July 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story