एथलेटिक्स: भारत की 4x400 मी मिश्रित रिले टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया
बैंकाक, 21 मई (आईएएनएस) भारत की 4x400 मी मिश्रित रिले टीम ने पहली एशियाई रिले चैंपियनशिप में सोमवार को नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। लेकिन वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
मोहम्मद अजमल, ज्योतिका श्री दांडी, अमोज जैकब और शुभा वेंकटेशन की भारतीय रिले टीम ने 3:14.12 का समय लेकर 3:14.34 का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो भारतीय टीम ने पिछले वर्ष हांगझोउ एशियाई खेलों में बनाया था। श्रीलंका ने 3:17.00 का समय लेकर रजत और विएतनाम ने 3:18.45. का समय लेकर कांस्य पदक जीता।
इस रिकॉर्डभेदी प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम अभी तक पेरिस ओलंपिक कोटा नहीं हासिल कर पायी है। इस महीने के शुरू में भारतीय टीम विश्व रिले में सीधे कोटा नहीं हासिल कर पायी थी। भारत को पेरिस में आगामी ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए रोड टू पेरिस रैंकिंग पर निर्भर रहना होगा।
इस परिणाम के साथ भारत रोड टू पेरिस रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ 21वें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन शीर्ष 16 में जगह ही भारतीय टीम को सीधा टिकट देगी। इटली 3:13.56 के समय के साथ रैंकिंग में 16वें स्थान पर है। ओलंपिक की रिले स्पर्धाओं के लिए क्वालिफिकेशन विंडो 30 जून को समाप्त होगी।
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने बहमास में विश्व रिले में अपनी-अपनी हीट में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2024 3:31 PM IST