व्यापार: पहली तिमाही में वित्तीय घाटा कम होकर 8.1 प्रतिशत पर
नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा पूरे साल के अनुमान का 8.1 प्रतिशत रह गया। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 25.3 प्रतिशत था।
जून के अंत में वित्तीय घाटा 1.36 लाख करोड़ रुपये था। कर संग्रह में वृद्धि और सरकार को रिजर्व बैंक से 2.11 लाख करोड़ रुपये के लाभांश हस्तांतरण से वित्तीय घाटा कम रहा।
राजस्व प्राप्तियां 8.3 लाख करोड़ रुपये या पूरे वर्ष के लक्ष्य का 26.5 प्रतिशत रहीं, जबकि पिछले साल पहली तिमाही में यह 22.4 प्रतिशत थी।
आंकड़ों से पता चलता है कि कर राजस्व पूरे वर्ष के अनुमान का 21 प्रतिशत है, जबकि पिछले वर्ष यह 18.6 प्रतिशत था।
कुल मिलाकर, सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए बजट में रखे गए 48.2 लाख करोड़ रुपये के अपने कुल व्यय लक्ष्य का 20 प्रतिशत खर्च किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में वित्तीय घाटे को पिछले वित्त वर्ष के 5.1 प्रतिशत से घटाकर जीडीपी के 4.9 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य तय किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार अगले साल इसे और कम करके 4.5 प्रतिशत पर लाएगी।
अंतरिम बजट में 30 लाख करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में राजस्व प्राप्ति लक्ष्य को भी बढ़ाकर 31.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया।
विकास को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को 11.11 लाख करोड़ रुपये पर अपरिवर्तित रखा गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 12:13 AM IST