राजनीति: भाजपा शासन में विदेश नीति से हुआ समझौता जी परमेश्वर

भाजपा शासन में विदेश नीति से हुआ समझौता  जी परमेश्वर
कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में देश की विदेश नीति से समझौता हुआ है।

तुमकुरु (कर्नाटक), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में देश की विदेश नीति से समझौता हुआ है।

जी. परमेश्वर ने पत्रकारों से कहा, "फिलिस्तीन-इजरायल संबंधों पर दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिवंगत फिलिस्तीनी नेता यासर अराफ़ात को अपना भाई कहा था। बदले में, यासर ने इंदिरा को अपनी 'बहन' कहकर संबोधित किया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश की पिछली नीतियों के खिलाफ रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि जब भी कोई नई सरकार सत्ता में आए तो देश की नीतियां नहीं बदलनी चाहिए, खासकर विदेश नीतियों में दखल नहीं देना चाहिए।

सबसे महत्वपूर्ण हमारे अपने हित होने चाहिए। इसे दूसरों के हितों की रक्षा नहीं करनी चाहिए। अपने देश के हितों की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए। पीएम मोदी हमारे हितों की रक्षा करने में विफल रहे हैं। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका, मॉरीशस और मालदीव के साथ अच्छे संबंध हैं।

उन्होंने कहा, "हमारी सेना मालदीव में मौजूद थी, लेकिन अब उसे भी वापस भेज दिया गया है। नेपाल हमारे खिलाफ हो गया है। नेपाल के साथ समझौता हुआ था कि हमारी सेना उनकी रक्षा करेगी। अब, स्थिति अलग है।"

जी. परमेश्वर ने लोकसभा चुनाव पर कहा, ''महिलाएं, किसान, मजदूर और युवा वोट करते समय प्रतिक्रिया देंगे। वे कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों को वोट देंगे। वे भाजपा और एनडीए गठबंधन को वोट नहीं देंगे।"

बार-बार 400 से ज्यादा सीटें जीतने का जो दावा किया जा रहा है, वह लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए संभव नहीं होगा। एनडीए इस बार सत्ता में वापस नहीं आएगी।

बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के बारे में बात करते हुए गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि संदिग्ध हमलावर की पहचान कर ली गई है। एनआईए ने अभी तक जांच में प्रगति के बारे में डिटेल नहीं दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 April 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story