इंडिगो फ्लाइट रद्द होने पर भाजपा सांसदों ने की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने देशभर में इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट रद्द होने पर चिंता जताई है। उन्होंने कंपनी से मांग की है कि परेशानी का सामना करने वाले यात्रियों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।
बता दें कि पिछले तीन दिनों में इंडिगो के नेटवर्क और ऑपरेशंस में बड़े पैमाने पर रुकावट आई है। देशभर में सैकड़ों फ्लाइट रद्द हुई हैं।
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह बहुत गंभीर मामला है। देश में हजारों लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई है। यात्री दस घंटे या उससे ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे।"
उन्होंने इंडिगो के खिलाफ जरूर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, "मेरी अपील नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से है कि वे इस मामले में तुरंत हाई-लेवल जांच करें और इंडिगो से जवाब मांगें।"
खंडेलवाल ने यह भी मांग रखी कि इंडिगो को उन सभी लोगों को मुआवजा देना चाहिए, जिन्हें परेशानी हुई है। उन्होंने कहा, "यह अपने आप में बड़ा विषय है। पिछले दो दिनों में जिस तरह फ्लाइट रद्द हुईं, उससे लाखों लोगों को रोजगार और बड़े तौर पर आर्थिक हानि हुई है।"
बीजेपी सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने भी इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द और उनमें देरी होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश में इंडिगो एक महत्वपूर्ण एयरलाइन है। इंडिगो की सेवा और सुविधाएं अच्छी हैं, लेकिन अभी फ्लाइट में जो परेशानी आ रही हैं, उन्हें ठीक किया जाना चाहिए। मेरे हिसाब से इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "हमें यात्रियों की सुविधा के लिए काम करना चाहिए। नागरिक उड्डयन विभाग के साथ इंडिगो के अधिकारियों को कदम उठाने चाहिए, जिससे व्यवस्थाओं को पटरी पर लाया जा सके।"
इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल और उनमें देरी पर भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और मैं आज इस बारे में बात भी करूंगा। हमारी सरकार हमेशा जनता के हितों के लिए खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Dec 2025 12:03 PM IST












