राजनीति: इंदौर नगर निगम घोटाले को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
इंदौर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम घोटाले को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शन का आयोजन नगर निगम परिसर में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव भी शामिल हुए। पार्टी ने ऐलान किया कि आगामी दिनों में प्रदर्शन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, इसमें एक शख्स के घायल होने की खबर है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।
प्रदर्शन में शामिल होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान को प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने भगवान से प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि बीते दिनों इंदौर नगर निगम में फर्जी बिल के साथ कुछ अन्य घोटाले भी हुए थे, इसे लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Aug 2024 5:43 PM IST