आईपीएल 2024: कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया
कोलकाता, 14 अप्रैल (आईएएनएस) कोलकाता नाईटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल के 28वें मैच में रविवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कोलकाता के रिंकू सिंह बाहर हैं और हर्षित राणा खेल रहे हैं, यानि रिंकू इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आएंगे।
लखनऊ टीम से देवदत्त पडिक्कल और नवीन उल हक बाहर हैं। दीपक हुड्डा, शमार जोसेफ और मोहसिन खान खेल रहे हैं। शमार जोसेफ इस मैच के जरिये आईपीएल में पदार्पण करेंगे।
टीमें :
कोलकाता नाइटराइडर्स : फिल सॉल्ट, सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।
कोलकाता की बेंच : सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह।
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, शमार जोसेफ, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर।
लखनऊ की बेंच : अरशद खान, प्रेरक मांकड, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, के गौतम।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2024 3:27 PM IST