व्यापार: स्विगी, निवा बूपा समेत चार कंपनियां आईपीओ के जरिए अगले हफ्ते जुटाएंगी 18,534 करोड़ रुपये

स्विगी, निवा बूपा समेत चार कंपनियां आईपीओ के जरिए अगले हफ्ते जुटाएंगी 18,534 करोड़ रुपये
अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में रौनक देखने को मिल सकती है। स्विगी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, सैजिलिटी इंडिया और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स प्राथमिक बाजार से 18,534 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करेगी।

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में रौनक देखने को मिल सकती है। स्विगी, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, सैजिलिटी इंडिया और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स प्राथमिक बाजार से 18,534 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करेगी।

इनमें से सबसे बड़ा आईपीओ फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी का होगा, जो कि शेयर बाजार से आईपीओ के जरिए 11,000 करोड़ रुपये से भी अधिक जुटाने की योजना बना रही है। यह सभी आईपीओ 5 नवंबर से लेकर 7 नवंबर के बीच रिटेल निवेशकों के लिए खुलेंगे।

हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़ी कंपनी सैजिलिटी इंडिया का आईपीओ अगले हफ्ते सबसे पहले रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा। निवेशक इस आईपीओ के लिए 5 से लेकर 7 नवंबर के बीच बोलियां लगा सकेंगे।

सैजिलिटी इंडिया की योजना आईपीओ के जरिए 2,106.60 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसका प्राइस बैंड 28 रुपये से लेकर 30 रुपये तय किया गया है। यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा।

स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक आम निवेशकों के लिए खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 371 रुपये से लेकर 390 रुपये तय किया गया है। स्विगी आईपीओ का इश्यू साइज 11,327.43 करोड़ रुपये होगा। इसमें 4,499 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,828.43 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है।

एसीएमई सोलर होल्डिंग का आईपीओ 6 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस इश्यू का साइज 2,900 करोड़ रुपये होगा। इसमें 2,395 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 505 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। इसका प्राइस बैंड 275 रुपये से लेकर 289 रुपये निर्धारित किया गया है।

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 7 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी की योजना पब्लिक इश्यू के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,400 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2024 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story