राजनीति: मतदाता पुनरीक्षण के जरिए लोगों को परेशान करने की कोशिश हो रही है इरफान अंसारी

रांची, 1 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने शुक्रवार को मतदाता पुनरीक्षण का विरोध किया और इसे भाजपा की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के जरिए भाजपा बिहार की भोली-भाली जनता को परेशान करने की कोशिश कर रही है। हम ऐसा होने नहीं देंगे और इसका विरोध करेंगे।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के जरिए लोगों से मताधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। अभी हमारे विधानसभा अध्यक्ष इस पर चर्चा करेंगे और निश्चित तौर पर झारखंड में हम इसका विरोध करेंगे। भाजपा बिहार की जनता को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है, और उनके अधिकारों को छीनने की कोशिश कर रही है।
इरफान अंसारी ने कहा कि आखिर आप कैसे किसी के मौलिक अधिकारों को छीन सकते हैं। आप कैसे एक लोकतांत्रिक देश में किसी से उसका वोट डालने का अधिकार छीन सकते हैं। आखिर आप होते कौन हैं? हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने देंगे। इस देश में हर किसी को मतदान का अधिकार है।
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। हमारे मुख्यमंत्री भी इसका विरोध कर रहे हैं। हम इसे किसी भी हाल में लागू नहीं होने देंगे। हम किसी को भी इस देश के लोगों से मतदान का अधिकार नहीं छीनने देंगे। यह देश सबका है और सभी को मतदान का अधिकार प्राप्त है। लेकिन, अफसोस की बात है कि भाजपा फर्जीवाड़े पर उतर चुकी है, जिसे हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
इसके अलावा, मतदाता पुनरीक्षण को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसके जरिए फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें मतदान से वंचित किया जाएगा। इस पर इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह कह रहे हैं कि हम इस प्रक्रिया के तहत बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। हमारे बीच कोई भी बांग्लादेशी नहीं है, सभी हिंदुस्तानी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2025 8:39 PM IST