इस खास वजह से 'तस्करी द स्मगलर वेब' का हिस्सा बने इमरान हाशमी, बताया कैसा है किरदार

इस खास वजह से तस्करी द स्मगलर वेब का हिस्सा बने इमरान हाशमी, बताया कैसा है किरदार
अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर वेब' को लेकर उत्साहित हैं। इस सीरीज का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ, जिसमें कस्टम अधिकारियों और स्मगलर्स के बीच रोमांचक जंग दिखाई गई है। इमरान ने बताया कि वह इस सीरीज का हिस्सा क्यों बने और उनके किरदार की खास बात क्या है।

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर वेब' को लेकर उत्साहित हैं। इस सीरीज का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ, जिसमें कस्टम अधिकारियों और स्मगलर्स के बीच रोमांचक जंग दिखाई गई है। इमरान ने बताया कि वह इस सीरीज का हिस्सा क्यों बने और उनके किरदार की खास बात क्या है।

इमरान ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि इसमें हीरोइज्म को बहुत जमीनी और समझदारी भरे तरीके से दिखाया गया है। इमरान हाशमी ने कहा, “ट्रेलर और टीजर को मिल रहे प्यार से बहुत हौसला मिल रहा है। 'तस्करी' के जरिए मैं निर्देशक नीरज पांडे और उनकी टैलेंटेड टीम के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। उनके साथ काम का अनुभव शानदार रहा।

सीरीज की सबसे खास बात मुझे इसका हीरोइज्म का नजरिया लगा—यहां जोर-शोर वाली बहादुरी नहीं, बल्कि शांत हिम्मत, अनुशासन और कर्तव्य पर जोर है। पूरी कास्ट और क्रू ने इस दुनिया को जीवंत करने में बहुत मेहनत की है। मैं इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इसे देखें।”

'तस्करी: द स्मगलर वेब' इंटरनेशनल स्मगलिंग की दुनिया को दिखाती है। कहानी अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक जैसे स्मगलिंग रूट्स पर फैली है। इसमें कोडेड रास्ते, फर्जी दस्तावेज और सोची-समझी चालें दिखाई गई हैं। केंद्र में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्पेशल कस्टम टास्क फोर्स है, जो ईमानदार अधिकारियों की टीम है।

वेब सीरीज में इमरान हाशमी अर्जुन मीना का रोल निभा रहे हैं। उनके साथ अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में हैं। वहीं, विलेन के रोल में शरद केलकर हैं, जो वेब सीरीज में बड़ा चौधरी और उसके शक्तिशाली सिंडिकेट का नेतृत्व करते नजर आएंगे। यह सिंडिकेट धोखे की कई परतों और ग्लोबल नेटवर्क से काम करता है।

सीरीज के निर्माता नीरज पांडे ने कहा, “कस्टम्स की दुनिया को दिखाना हमेशा से मेरा सपना था। यह जगह चुपचाप, सटीक और लगातार दबाव में काम करती है। इस विजन को हकीकत बनाना रोमांचक रहा। कास्ट और क्रू ने पूरी लगन दिखाई। खाकी फ्रैंचाइजी के बाद नेटफ्लिक्स के साथ फिर सहयोग करके खुशी है। हमने एक अलग तरह का क्राइम थ्रिलर बनाया है, जो वास्तविकता पर आधारित है। उम्मीद है दर्शक इसे पसंद करेंगे।”

'तस्करी: द स्मगलर वेब' 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Jan 2026 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story