जबरदस्त हवाई हमलों के बाद गाजा में सीजफायर बहाल, आईडीएफ बोला, 'किसी भी उल्लंघन का दिया जाएगा करारा जवाब'

जबरदस्त हवाई हमलों के बाद गाजा में सीजफायर बहाल, आईडीएफ बोला, किसी भी उल्लंघन का दिया जाएगा करारा जवाब
इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक रोक दी है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज यानी आईडीएफ ने इसकी पुष्टि की है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह 10 बजे तक हमास के ठिकानों पर कई हमले किए गए थे।

तेल अवीव, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल ने गाजा पट्टी पर एयरस्ट्राइक रोक दी है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज यानी आईडीएफ ने इसकी पुष्टि की है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह 10 बजे तक हमास के ठिकानों पर कई हमले किए गए थे।

आईडीएफ ने घोषणा की कि गाजा पट्टी में सीजफायर अब एक बार फिर लागू हो गया है, जिसमें हमास के दर्जनों ठिकानों और ऑपरेटिव्स को निशाना बनाकर "कई बड़े हमले" किए गए थे।

सेना ने एक बयान में कहा, "राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशानुसार, और कई हमलों के बाद, आईडीएफ ने सीजफायर को फिर से लागू करना शुरू कर दिया है। हमने मंगलवार रात और बुधवार सुबह हमलों के दौरान पट्टी में हमास और अन्य चरमपंथी समूहों के 30 से ज्यादा कमांडरों को निशाना बनाया।"

सेना ने आगे कहा, "आईडीएफ सीजफायर समझौते का पालन करता रहेगा और इसके किसी भी उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा।"

इस बीच रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने रफा में सैनिकों पर हुए जानलेवा हमले के बाद विदेश में मौजूद हमास नेताओं को धमकी दी है। उन्होंने कहा, "हमास संगठन की लीडरशिप में किसी को भी कोई छूट नहीं मिलेगी, न तो सूट पहनने वालों को और न ही सुरंगों में छिपने वालों को।"

इजरायल के मुताबिक हमले हमास के युद्धविराम शर्तों के उल्लंघन के जवाब में किए गए थे। आरोप है कि मंगलवार को दक्षिणी गाजा के रफा में सैनिकों पर जानलेवा हमला किया गया और बंधकों के बचे हुए 13 शवों को वापस लौटाने में हमास की ओर से आनाकानी की गई।

इजरायली सेना ने मंगलवार को ही एक फुटेज भी जारी किया था जिसमें दिखाया गया कि हमास कुछ शवों को एक इमारत से निकालकर एक इलाके में जमीन खोदकर दफन कर रहा है। बाद में कथित तौर पर रेडक्रॉस के सामने दिखावा किया गया कि ये शव मृत इजरायली बंधकों के हैं।

इस हमले से हुई जनहानि की जानकारी गाजा के अस्पतालों ने दी। बताया कि मंगलवार (28 अक्टूबर) शाम से हुए हमलों में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Oct 2025 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story