अपराध: झारखंड के पलामू में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, लैंड माइंस बनाने के सामान बरामद, महिला गिरफ्तार
पलामू, 3 मई (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले के घाघरा में पुलिस ने नक्सलियों के एक बंकर को ध्वस्त कर दिया है। इसके पहले बंकर से लैंड माइंस बनाने के सामान, बारूद, बैटरी, सोलर प्लेट, जैकेट, पिट्ठू बैग सहित कई सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने नक्सलियों की मदद के आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू के हैदरनगर, पांडू समेत कई थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने बुधवार की रात पोस्टरबाजी की थी।
इसके बाद पुलिस हुसैनाबाद, हैदरनगर, पांडू और मोहम्मदगंज के सीमावर्ती इलाकों में अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक घर के पास नक्सलियों का बनाया गुप्त बंकर मिला। पुलिस ने इसे ध्वस्त कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 May 2024 4:33 PM IST