साउथर्न सिनेमा: ‘वॉर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट, ऋतिक-एनटीआर के बीच दिखी जबरदस्त टक्कर

‘वॉर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर आउट, ऋतिक-एनटीआर के बीच दिखी जबरदस्त टक्कर
बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर ने ‘भारत पहले’ का संदेश दिया। ट्रेलर में दोनों सैनिकों की भूमिका में एक-दूसरे को टक्कर देते और 'देश सबसे पहले' की बात कहते नजर आए।

मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है, जिसमें ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर ने ‘भारत पहले’ का संदेश दिया। ट्रेलर में दोनों सैनिकों की भूमिका में एक-दूसरे को टक्कर देते और 'देश सबसे पहले' की बात कहते नजर आए।

2 मिनट से अधिक लंबे ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक की परछाईं और एनटीआर के ‘हथियार’ बनने की शपथ के साथ होती है। ट्रेलर में एक्शन सीन और हथियारों की झलक दिखाई गई है, लेकिन कहानी का ज्यादा खुलासा नहीं हुआ। यह साफ है कि दोनों सैनिक हैं, जिनके लिए देश सर्वोपरि है।

ट्रेलर में कियारा आडवाणी, ऋतिक के साथ रोमांस करती और एक्शन में भी दिखी। वहीं, टाइगर श्रॉफ की तस्वीर के जरिए उनकी विशेष उपस्थिति दिखाई गई, जहां ऋतिक का किरदार 'कबीर' उन्हें याद करता नजर आता है।

ट्रेलर के अंत में भगवद गीता का श्लोक 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' भी उल्लेख है, जिसका अर्थ है कि कर्म करना तुम्हारा अधिकार है, फल की चिंता मत कर। यह श्लोक बिना परिणाम की चिंता किए कर्तव्य पर ध्यान देने की बात कहता है।

ऋतिक और एनटीआर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “तूफान के लिए तैयार हो जाइए, वॉर शुरू हो गया है! 'वॉर 2' ! यह 14 अगस्त को हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगा।”

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। यह साल 2019 की ब्लॉकबस्टर 'वॉर' का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक और टाइगर मुख्य भूमिका में हैं।

'वॉर 2' यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा 'वॉर-2' भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होगी। यह ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी है। इसके साथ ही यह उत्तरी अमेरिका, यूके, यूएई, सऊदी अरब, कुवैत सहित कई देशों में भी रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2025 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story